कुशीनगर: गैस सिलेंडर की अवैध रीफिलिग को लेकर दैनिक जागरण के अभियान में 24 फरवरी के अंक में पेज सात पर 'अवैध रीफिलिग के धंधे पर रोक नहीं' शीर्षक से प्रकाशित खबर को तहसील प्रशासन ने संज्ञान लिया है। बुधवार को एसडीएम सदर रामकेश यादव ने नगर में संचालित आधा दर्जन दुकानों की जांच की। कसेरा टोली में एक दुकान में किशोर अवैध रीफिलिग करते पकड़ा गया। अधिकारियों ने बरामद रीफिलिग के सामान को कब्जे में ले लिया। सेंट्रल बैंक, धर्मशाला रोड, जटहां बाजार रोड आदि स्थानों की दुकानों की जांच में एसडीएम ने दुकानदारों को चेताया कि अगर अवैध रीफिलिग करते हुए पकड़े गए तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने बताया कि दुकानदार को चेतावनी देते हुए जांच रिपोर्ट डीएम को भेज दी गई है। निर्देश मिलने पर अगली कार्रवाई की जाएगी। कहा कि अभियान लगातार चलेगा। गैस रीफिलिग का अवैध धंधा ग्रामीण व नगरीय क्षेत्र में कालाबाजारियों के लिए कमाई का जरिया बन गया है। कार्रवाई न होने से जहां इनके हौंसले बुलंद हैं, तो आबादी वाले क्षेत्र में चल रहे इस धंधे से बड़ी घटना की संभावना से भी इन्कार नहीं किया जा सकता है। पूर्ति निरीक्षक रत्नेश मिश्र व लेखपाल योगेंद्र गुप्ता भी उपस्थित रहे।
आधा दर्जन दुकानों पर छापामारी