खड़े ट्रक में घुसी बाइक, पत्नी की मौत, पति गंभीर

हाटा। कोतवाली क्षेत्र में फोरलेन पर दो अलग-अलग हादसे हुए। पहले हादसे में बाइक सवार महिला की मौत हो गई। जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया। दूसरे हादसे में दो ट्रकों की टक्कर में दो लोग घायल हो गए।
बुधवार सुबह खड़्डा थाना क्षेत्र के जिन्ना छपरा गांव निवासी बृजेश कुमार (35) पत्नी पूनम देवी के साथ बाइक से ससुराल गोरखपुर जिले के राजी जगदीशपुर थाना झंगहा जा रहे थे। इनकी बाइक जैसे ही हाटा कोतवाली के ढाढ़ा चौराहे पर पहुंची ओवरब्रिज पर खराब खड़े ट्रक में घुस गई। हादसे में बाइक पर बैठी पत्नी पूनम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बृजेश गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना हाटा कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस ने बृजेश को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में भर्ती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
दूसरा हादसा, पैकौली के पास पेट्रोल पंप के सामने हुआ, जहां फोरलेन पर खड़े ट्रक में पीछे से अन्य ट्रक घुस गया। हादसे में ट्रक का चालक तमेशर (45) व खलासी राजू (40) निवासी सुल्तानपुर (पंजाब) गंभीर रूप से घायल हो गए। लोगों ने दोनों को सीएचसी हाटा में भर्ती कराया, जहां से राजू को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर किया गया है